गुमला को चाहिए 127 डॉक्टर, पर मात्र 68 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. गुमला. जिले में चिकित्सकों का भारी टोटा है. जिले के लिए 127 चिकित्सकों का पद स्वीकृत है. इसमें मात्र 68 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. जबकि छह चिकित्सक योगदान के बाद से गायब हैं. इस प्रकार गुमला जिले में मात्र 62 डॉक्टर ही सेवा दे रहे हैं. इसमें से कई डॉक्टर सरकारी ड्यूटी कम व निजी क्लिनिक पर ज्यादा ध्यान देते हैं. यही वजह है कि गुमला में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गयी है. जिसका खामियाजा जिले की सवा दस लाख जनता को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में सीएस डॉ एसएन झा ने कहा है कि हमारे पास जितना संसाधन व डॉक्टर हैं, उसी से काम ले रहे हैं. डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार को पत्र लिखे हैं. जिसमें गुमला जिले के लिए 22 डॉक्टरों की मांग किये हैं. पहले भी डॉक्टर की कमी का हवाला देते हुए स्वास्थ्य सुविधा में पड़ रहे असर का जिक्र करते हुए डॉक्टर की मांग सरकार से की जा चुकी है. लेकिन अभी तक गुमला को पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर उपलब्ध नहीं हुआ है. सीएस ने बताया कि सबसे ज्यादा असर डुमरी, चैनपुर, पालकोट, कामडारा व बिशुनपुर प्रखंड में पड़ रहा है. यहां एक दो चिकित्सक हैं. जिनके ऊपर काम का बोझ है. बिशुनपुर के लिए एक महिला चिकित्सक की मांग की गयी है.
लीड के साथ :4:::: सरकार से 22 डॉक्टर की मांग
गुमला को चाहिए 127 डॉक्टर, पर मात्र 68 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. गुमला. जिले में चिकित्सकों का भारी टोटा है. जिले के लिए 127 चिकित्सकों का पद स्वीकृत है. इसमें मात्र 68 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. जबकि छह चिकित्सक योगदान के बाद से गायब हैं. इस प्रकार गुमला जिले में मात्र 62 डॉक्टर ही सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement