गुमला पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेलते टीचर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद नइम, करौंदी गांव के अनिल कुमार, तिर्रा गांव के अर्जुन साहू व मांझाटोली रायडीह के सुनील कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने आठ हजार रुपये बरामद किया है. बाइक भी जब्त की है.
सभी जुआरी हंसलता गांव स्थित एक घर में जुआ खेल रहे थे. यहां लंबे समय से जुआ का अड्डा लगता आ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित कंप्लेन एसपी भीमसेन टुटी से किया था. एसपी के निर्देश पर गुमला थाना के एएसआइ सत्येंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ छापामारी की. सभी पुलिस सादे लिबास में थे. जब पुलिस पहुंची तो सभी जुआरी इधर-उधर भागने लगे. कुछ जुआरी भागने में सफल रहे हैं. चार जुआरियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा है.
अभी सभी को गुमला सदर थाना में रखा गया है. वहीं कुछ लोग इन जुआरियों को छुड़ाने के लिए पैरवी करते नजर आये. जानकारी के अनुसार हंसलता में हर दिन लाखों रुपये का जुआ का अड्डा लगता है. कई बार ग्रामीणों ने जुआ का अड्डा बंद करने की मांग की. लेकिन जुआरी चेत नहीं रहे थे. अंत में पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के इस अभियान के बाद लोग खुश हैं. पूर्व में भी पुलिस ने कई जुआरियों को पकड़ चुकी है. इसके बाद भी जुआरी तुरंत लखपति बनने के फेर में जुआ खेल बरबाद हो रहे हैं.