* अपराह्न् एक बजे से शाम 4.30 बजे तक टॉवर चौक किया जाम
* पीएलएफआइ उग्रवादी महेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गुमला : गुमला शहर के सिसई रोड निवासी रिंकु साहू की हत्या शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने टांगी व लाठी से जोराग गांव स्थित आम बगीचा के पास कर दी. हत्यारे उसकी बाइक, मोबाइल व पैसा लूट कर ले गये
इस संबंध में रिंकु के परिजनों ने गुमला थाना में पीएलएफआइ उग्रवादी महेश कुमार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हत्या के विरोध में परिजनों व शहर के लोगों ने टावर चौक को अपराह्न एक बजे से शाम करीब साढ़े चार बजे तक जाम कर रखा. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. रिंकु छोटी-मोटी ठेकेदारी का काम किया करता था. इंस्पेक्टर आमिष हुसैन ने कहा कि प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश के कारण हत्या हुई है. थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी व इंस्पेक्टर आमिष हुसैन के समझाने के बाद जाम खत्म हुआ.
* ये थे मौजूद
शव का पोस्टमार्टम करीब एक बजे होने के बाद लोग शव को टेंपो में लाद कर टावर चौक पहुंच गये और जाम कर दिया. जाम स्थल पर झाविमो के अध्यक्ष तेंबू उरांव, गोविंदा टोप्पो, तुसली राम यादव, महताब आलम, मो जियाउल, अनिल उरांव, महिप उरांव, चेंबर के अध्यक्ष दामोजर कसेरा, शशि प्रिया बंटी, मो सबू, सत्यनारायण पटेल, हिमांशु केसरी, अजय, दीपक ,मृतक के परिजन सहित कई लोग थे.