गुमला : राजकीय मवि गुमला में प्रधानाध्यापिका जयश्री नंदा की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री पूजा कुमारी बारवा, वित्तमंत्री राहुल कुमार वर्मा, संसाधन सुरक्षा मंत्री काजल कुमारी गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री काजल कुमारी, पर्यावरण एवं बागवानी मंत्री अंजली रितु कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सुमित उरांव, घंटी व अनुशासन मंत्री अंजली कुमारी को मनोनीत किया गया है.
वहीं उप प्रधानमंत्री प्रकाश कच्छप, उप वित्तमंत्री प्रिया कुमारी, उप संसाधन सुरक्षा मंत्री आकाश खड़िया, उप सांस्कृतिक मंत्री रिया कुमारी ,उप बागवानी मंत्री गणोश पासवान, उप स्वास्थ्य मंत्री राजकमल लकड़ा, उप खेल व पोषाहार मंत्री मुकुल सिंह व उप सफाई मंत्री मनीष कुमार को मनोनीत किया गया है.
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र सिंह, शिव कुमार पांडेय, मीना कुमारी, प्रभावती देवी, जसिंता तिग्गा, नगीना झा, वरदानी लकड़ा, वीणा लकड़ा, सुधा कुमारी, अरुण त्रिपाठी, वीणा सहाय, लीला देवी, चंद्रवती लकड़ा, महावीर महतो, नीलिमा ओहदार, अंजु कुमारी, अक्षय कुमार, शुभंकर कुमार व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्षा सुधा लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थीं.