गुमला : बिशुनपुर थाना स्थित वनालात फट्टी टांड़ निवासी केवल उरांव की पत्नी बोलो देवी(40) की डायन बिसाही का आरोप लगा कर 16 सितंबर की रात हत्या कर दी गयी. यह हत्या उसके भतीजा सुरेंद्र उरांव व दीपाली उराइंन ने टांगी से काट कर की.
घटना के संबंध में मृतक बोलो देवी के पुत्र मनोज उरांव ने बताया कि सोमवार की शाम उसकी बहन निशा कुमारी अपने चाचा जैरू उरांव के घर गयी थी. जैरू के घर पर सुरेंद्र व पत्नी दीपाली थे.
मेरी बहन के साथ सुरेंद्र उरांव द्वारा मारपीट करने पर बहन निशा रोने लगी. बहन के रोने की आवाज सुन कर मेरी मां बोलो देवी चाचा जैरू उरांव के घर गयीमेरी मां को चाचा के घर पहुंचता देख कर सुरेंद्र उरांव पत्नी दीपाली उरांइन ने टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र उरांव के बेटे की मौत एक सप्ताह पूर्व बीमारी से हो गया था.
उसे शक था कि उसकी चाची बोलो उरांइन ने ही डायन बिसाही कर मार दिया है. सूचना मिलने पर बिशुनपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को क ब्जे में कर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.