सिसई. थाना क्षेत्र के गढ़वाली सरनाटोली गांव में एक पिता ने दो बेटों व दो बेटियों को बुरी तरह पिटाई की है. बेटों को भुजाली से मार कर पेट फाड़ दिया है. दोनों को रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल बेटियों का गांव में ही इलाज चल रहा है. घटना बुधवार की रात दो बजे की है. जानकारी के अनुसार गांव के पहरू उरांव ने अपने बेटे व बेटियों को मारा है. वह रात को शराब पीकर पहुंचा. उस समय घर के लोग सो रहे थे.
शराब पीने को लेकर बकझक हुई. मामला शांत हुआ, लेकिन अचानक रात दो बजे पहरू उठा और भुजाली लेकर सो रहे अपने बेटों को काट दिया. उसकी बेटियां बचाने गयी तो उसे भी मारा. रात को ही घायलों को रांची ले जाया गया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पहरू की पत्नी बाहर ईंट भट्ठा में कमाने गयी है. घर में पहरू अपने बच्चों के साथ रहता था. लेकिन वह हर रोज शराब पीकर आता था. जिससे लड़ाई झगड़ा होता था.