घाघरा. घाघरा प्रखंड क्षेत्र स्थित गम्हरिया टंगराकोना के बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग गुमला से गांव के खराब ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवेदन दिया है. इसकी प्रतिलिपि डीसी, एसपी व गुमला एसडीओ को भी दिया गया है.
प्रकाश उरांव, अजय उरांव, शनि उरांव, बाल किशुन उरांव, संजय महली, कलिपा उरांव, सुजीत कुजूर, सरोज उरांव, निमय उरांव, भैयाराम उरांव, राजेश उरांव, तेंबार उरांव, सनिया उरांव सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव में बिजली सुविधा बहाल करने के लिए बिजली कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन ट्रांसफारमर मात्र 10 केबी का लगाया गया. क्षमता कम होने के कारण ट्रांसफारमर जल गया. मई माह के अंदर ट्रांसफारमर यदि नहीं बदला जाता है तो एक जून को गम्हरिया गांव में सड़क जाम करेंगे.