24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसई के मुरगू में पथराव, लाठीचार्ज

सिसई (गुमला) : सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में सोमवार की सुबह मांस फेंके जाने के बाद तनाव हो गया. दो गुट आमने-सामने आ गये. दोनों की ओर से पत्थरबाजी में थानेदार विद्या शंकर, एक सिपाही व कई ग्रामीण घायल हो गये. गोली चली. तीन बम फेंके गये. दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. तीन […]

सिसई (गुमला) : सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में सोमवार की सुबह मांस फेंके जाने के बाद तनाव हो गया. दो गुट आमने-सामने आ गये. दोनों की ओर से पत्थरबाजी में थानेदार विद्या शंकर, एक सिपाही व कई ग्रामीण घायल हो गये.

गोली चली. तीन बम फेंके गये. दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. तीन घरों को केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया. उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दो लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में धारा 144 लगा दी गयी है.

पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. दो वज्रवाहन गांव पहुंच गया है. डीसी गौरी शंकर मिंज व एसपी भीमसेन टुटी गांव में जमे हुए हैं. प्रशासन द्वारा गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

बाइक सवार युवकों ने फेंका मांस

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह तीन बजे तस्करी का एक ट्रक पशु बाहर भेजा गया. जब इसकी जानकारी हुई, तो ग्रामीण गोलबंद हुए. तभी 8.30 बजे बाइक सवार तीन युवक पॉलिथीन में मांस लेकर आये और पूजा स्थल में फेंक दिया. जनकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग जुट गये और नारेबाजी करने लगे.

थानेदार विद्या शंकर पहुंचे, तो महिलाओं ने उनसे धक्का-मुक्की की. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव के ही मुसलिम भंडारी, शमशाद भंडारी व ताहिर भंडारी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है. तीनों फरार हैं. पुलिस ने कई घरों की जांच की.

थानेदार समेत कई घायल

थाना प्रभारी विद्या शंकर, एक सिपाही, पतराटोली के मनोज केवट, मुरगू के रमजान साय सहित कई लोग पत्थरबाजी में घायल हैं. दशरथ राम व हमीद अंसारी की बोलेरो में तोड़फोड़ की गयी. राजेश चौधरी, कुमुद चौधरी व मनोज चौधरी के घर को जलाने का प्रयास किया गया.

‘‘गांव के लोग संयम बनायें रखें. माहौल खराब ने होने दें. सभी भाइचारगी से रहें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

गौरी शंकर मिंज, डीसी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें