27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लोगों को भौंरों ने डंक मारा

लांजी बाजार में अचानक भौंरो ने उत्पात मचाया.भौंरो के डर से दुकानदार बाजार छोड़कर भागे.गुमला. गुमला से 14 किमी दूर लांजी बाजार में रविवार को अचानक भौंरों का झुंड आ पहुंचा. इससे भगदड़ मच गयी. 20 से अधिक लोगों को भौंरो ने डंक मारा है. इसमें तीन लोगों बुद्धू झोरा, टेटू झोरा व किरण साहू […]

लांजी बाजार में अचानक भौंरो ने उत्पात मचाया.भौंरो के डर से दुकानदार बाजार छोड़कर भागे.गुमला. गुमला से 14 किमी दूर लांजी बाजार में रविवार को अचानक भौंरों का झुंड आ पहुंचा. इससे भगदड़ मच गयी. 20 से अधिक लोगों को भौंरो ने डंक मारा है. इसमें तीन लोगों बुद्धू झोरा, टेटू झोरा व किरण साहू की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्थर पर चल रहा है. प्राथमिक इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है. वहीं भौंरों के डर से दो घंटे तक लांजी बाजार नहीं लगा. जब भौंरों का उत्पात खत्म हुआ तो देर शाम छह बजे से बाजार लगी. जानकारी के अनुसार लांजी गांव में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगा था. दुकान सज गयी थी और बाजार में भीड़ थी. तभी दिन के साढ़े तीन बजे बाजार के समीप ही एक पेड़ में बैठे भौंरों को किसी ने छेड़ दिया. इसके बाद भौंरा बाजार में पहुंच गये और सभी को डंक मारने लगे. लोग डर से इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में कुछ लोग गिर कर घायल हो गये. दो घंटे तक लोग जहां जगह मिली वहीं छिपे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें