गुमला : गुमला शहर के शारदा कॉम्पलेक्स के समीप नगर पंचायत के टैक्स क्लेक्टरों ने इडली ढोसा बेचनेवाले जवाहर नगर निवासी सुजीत कुमार के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचे सुरेंद्र पांडेय को भी बड़ी बेरहमी से पीटा. सामान के साथ ठेला भी पलट दिया. घायलों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मारपीट करनेवाले कौन थे, इसका पता नहीं चला है. सुजीत ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा काटे जा रहे टैक्स रसीद में वह हर दिन 10 रुपये देता है. लेकिन शनिवार को तीन चार लोग टैक्स वसूलने आये थे. 61 रुपये का रसीद काट कर दिया और पैसा मांगने लगे. जब सुजीत ने कहा कि मैं हर रोज 10 रुपये देता हूं तो फिर 61 रुपये किस चीज का दें. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. टैक्स वसूलने पहुंचे युवकों ने पहले ठेला पलट दिया.
इसके बाद बेंच का लकड़ी तोड़ कर उसी से सुजीत की पिटाई करने लगे. आसपास के लोग जुट गये. सुरेंद्र पांडेय बचाने पहुंचा तो उसे भी पीटा गया. इसके बाद सभी युवक भाग गये. इस संबंध में पुअनि नरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि अभी मामला आया है. मारपीट की घटना घटी है. जांच की जा रही है. इस संबंध में नगर पंचायत के पदाधिकारी प्रेम कुमार महतो के मोबाइल पर संपर्क किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.