Advertisement
तस्करों ने दो बहनों को दिल्ली में बेचा
गुमला : बसिया प्रखंड के लोंगा गांव की दो सगी बहनों को मानव तस्करों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. इनमें स्व अजरुन राम की बेटी विनीता कुमारी (17) व बती कुमारी (16) है. वर्ष 2013 के अक्तूबर माह में दलाल ठग कर ले गये थे. इसके बाद से दोनों बहनें गायब हैं. मां […]
गुमला : बसिया प्रखंड के लोंगा गांव की दो सगी बहनों को मानव तस्करों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. इनमें स्व अजरुन राम की बेटी विनीता कुमारी (17) व बती कुमारी (16) है.
वर्ष 2013 के अक्तूबर माह में दलाल ठग कर ले गये थे. इसके बाद से दोनों बहनें गायब हैं. मां सुमति देवी अपनी बेटियों को खोज कर परेशान हो गयी है. पर कोई सुराग नहीं मिल रहा है. सुमति ने अपनी बेटियों को सकुशल दिल्ली से वापस लाने की गुहार सीडब्ल्यूसी से लगायी है. सीडब्ल्यूसी में लिखित आवेदन देने के बाद थाने में मानव तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसमें बसिया प्रखंड के पतुरा गांव की नैना देवी उर्फ मालती, प्रमोद साहू, रवि की पत्नी व प्रीतम को आरोपी बनाया गया है. नैना देवी सबसे बड़ा मानव तस्कर है. पहले भी उसने कई लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच दी है.
सुमति ने कहा है कि उसे शक है कि उसकी बड़ी बेटी विनीता के साथ वहां गलत हुआ है. उससे बच्चे पैदा करा कर बच्चे को बेचा गया है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तागरेन पन्ना व सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा है कि अभी मामला आया है. इसमें लिखित आवेदन लिया गया है. मामले की जांच व लड़कियों की बरामदगी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर सकी
विनीता व बती गरीब परिवार से हैं. पिता की मौत के बाद मां सुमति दोनों बेटियों को पाल रही है. गरीबी के कारण दोनों बहनें पढ़ नहीं सकी. इस कारण मानव तस्करों के बहकावे में आ गयी.
प्रमोद, रवि की पत्नी व प्रीतम ने दोनों बहनों को ठग फुसला कर दिल्ली ले गये. इसके बाद उसे नैना के पास बेच दिया. बताया जा रहा है कि नैना ने दोनों बहनों को किसी अन्य स्थान पर बेचा है. नैना ने ही दबाव देकर विनीता से बच्चे पैदा करवाये. इसके बाद उसके बच्चे को बेच दिया है.
प्राथमिकी दर्ज नहीं की, भगा दिया
जब दोनों बहनों को दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. तो उसकी मां सुमति बसिया थाना आयी थी.
उसने दलालों के नाम बताते हुए एफआइआर दर्ज करने के लिए कहा था. लेकिन उस समय बसिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज न कर सुमति को भगा दिया. इस कारण सुमति पुलिस के पास नहीं जा रही थी. उसने कहा कि कुछ लोगों ने सीडब्ल्यूसी के पास जाने के लिए कहा. इसलिए यहां फरियाद लेकर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement