Advertisement
आंधी-पानी से तबाही, घरों की छतें उड़ीं
गुमला : जिले में आंधी पानी से भारी तबाही हुई है. 70 से अधिक घरों के छत उड़ गये. दर्जनों घर की दीवार गिर गयी. 20 से अधिक पेड़ गिर गये. पेड़ के साथ तार व पोल भी टूट कर गिर गया है. अांधी पानी के बाद जिले की बिजली काट दी गयी है. रायडीह […]
गुमला : जिले में आंधी पानी से भारी तबाही हुई है. 70 से अधिक घरों के छत उड़ गये. दर्जनों घर की दीवार गिर गयी. 20 से अधिक पेड़ गिर गये.
पेड़ के साथ तार व पोल भी टूट कर गिर गया है. अांधी पानी के बाद जिले की बिजली काट दी गयी है. रायडीह में चलती टेंपो में पेड़ की डाली गिर गयी. इससे टेंपो में सवार कई यात्री घायल हो गये. बारिश से शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत की पोल खुली. नाली का कचरा सड़क पर आ गया. बारिश थमने के बाद लोग अपने स्तर से राहत कार्य में जुटे. डेढ़ बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गयी. अचानक दोपहर में अंधेरा छा गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आंधी के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गयी. जिससे जिले के सभी 12 प्रखंडों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सबसे भारी नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. जिनके घर एस्बेस्टेस के थे, उनके छत उड़ गये.
कई घर भी पानी में ढह गये हैं. गुमला शहर के सिसई रोड पेड़ गिर गया. इससे तार टूट गया है. करमडीपनिवासी आदित्य नवल तिग्गा के घर का छत उड़ गया. घर के लोग बाल बाल बच गये. चमड़ा गोदाम के समीप पेड़ गिर गया. रायडीह प्रखंड में भी कई घर गिर गये. कामडारा, भरनो, पालकोट, सिसई, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड में भी तबाही हुई है.
11 हजार का बिजली तार टूटा : सिसई. प्रखंड के सुरसा गांव में मंगलवार की दोपहर आये तेज आंधी तूफान से सात किसानों के घर उजड़ गये. जिसमें रूस्तम अंसारी,अजमल अंसारी, दामिश अंसारी अफजल अंसारी, महबूब अंसारी, मोहब्बत अंसारी व केवल सिंह शामिल है. तेज आंधी से कुम्हार मोड़ के समीप 11 हजार विद्युत तार टूट गया. जबकि बरगांव के विश्वा गोप, पटर गोप, कुलंकेरी के सुरेंद्र उरांव व जिंदा गोप के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
नागफेनी के करमचंद लाइन होटल व प्रखंड मुख्यालय स्थित कुणाल लाइन होटल की छत तेज आंधी से उड़ गया.स्कूल की छत हवा में उड़ी: घाघरा. आंधी से घाघरा प्रखंड के बड़काडीह, पतागई, लप्सर, चापा व नवाटोली के कई किसानों के घर की छत उजड़ गई. बड़काडीक के विश्रम उरांव, पतागई के महेश उरांव, घाघरा के इंदू देवी, कोटामाटी के राधा देवी, नवाटोली के कार्तिक उरांव इंग्लिश मीडियम स्कूल की छत व लप्सर के संदीप बड़ाइक, सरीला लोहरा व रमेश्वर महतो के घर की छत तेज आंधी में उजड़ गया. सभी पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की गुहार लगायी है.
घर के ऊपर पेड़ गिरा, बचे लोग: बिशुनपुर. मंजीरा गांव में पंचम उरांव के घर के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया. बगल के घनु उरांव के घर में भी पेड़ गिरा. इससे राजेंद्र व धर्मेद्र बाल-बाल बचे गये.
ये दोनों घर पर सो रहे थे. घर के अन्य सदस्य भाग कर जान बचाये. वहीं बबलू उरांव के घर की छत उड़ गया. वहीं बसिया प्रखंड के चरकाटांगर निवासी धनेश्वर ओहदार के घर का छत उड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement