घाघरा. घाघरा प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी (होमगार्ड जवान) जर्जर भवन में रहने को विवश हैं. शौचालय के अभाव में सुरक्षाकर्मियों को शौच के लिए कार्यालय से लगभग एक किमी दूर स्थित खुले खेत का सहारा लेना पड़ता है.
वहीं इन लोगों से चपरासी का काम कराया जाता है. जलेश्वर साहू, अनिल कुमार साहू, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता व बिंदेश्वर साहू होमगार्ड जवान हैं. लेकिन इन लोगों को घाघरा प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया है.
इन सुरक्षा गार्डों का काम सुरक्षा व्यवस्था कायम रखना है, लेकिन प्रखंड मुख्यालय में इन लोगों से चपरासी का काम कराया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि मुख्यालय परिसर में कई अच्छे भवन बेकार पड़ा है. लेकिन उनमें से कोई एक भवन को हमारे लिए उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. परिसर में शौचालय भी है. लेकिन हम लोगों को उपयोग नहीं करने दिया जाता है.