गुमला : सावन की दूसरी सोमवारी पर शहरी क्षेत्र स्थित विभिन्न मंदिरों व देवालयों में जय भोले नाथ के जयकारे के साथ हजारों सनातन धर्मावलंबियों ने जलाभिषेक कर विधिवत पूजा–अर्चना की.
शहरी क्षेत्र स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर करमटोली, शक्ति संघ मंदिर पालकोट रोड, रौनियार मंदिर पालकोट रोड, काली मंदिर रामनगर, गोपाल मंदिर लोहरदगा रोड में अहले सुबह
से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भगवान शिव के भजनो से गूंजायमान हो उठा.
शक्ति मंदिर के आचार्य हरिशंकर मिश्र ने बताया कि वर्ष के प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को अतिप्रिय है.
सावन मास के प्रत्येक तिथि में भगवान शिव की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इसमें भी सोमवार का दिन हैं वह देव दुर्लभ है. महिलाएं व युवतियां सावन मास में भगवान शिव की पूजा कर पुत्र, धन, आयु, पति इत्यादि मनोकामना मांगती हैं. जिसे भगवान शिव पूर्ण करते हैं.