Advertisement
डंपर जलाया मजदूरों को पीटा
खुरसुता नदी में बन रहा पुल. अपराधियों ने काम बंद कराया. भाकपा माओवादी का नाम लेकर घटना को दिया अंजाम. रायडीह : रायडीह प्रखंड के खुरसुता नदी के समीप अपराधियों ने सोमवार की रात को जम कर उत्पात मचाया है. पुल निर्माण में लगे डंपर ट्रक (नंबर बीआरओ 2255) को जला दिया. ट्रक चालक सदाकत […]
खुरसुता नदी में बन रहा पुल. अपराधियों ने काम बंद कराया.
भाकपा माओवादी का नाम लेकर घटना को दिया अंजाम.
रायडीह : रायडीह प्रखंड के खुरसुता नदी के समीप अपराधियों ने सोमवार की रात को जम कर उत्पात मचाया है. पुल निर्माण में लगे डंपर ट्रक (नंबर बीआरओ 2255) को जला दिया. ट्रक चालक सदाकत अंसारी व दर्जनों मजदूरों को पीटा है. आठ मजदूरों के मोबाइल लूट लिये. पुल का काम भी बंद करा दिया है.
अपराधियों ने पुल का काम शुरू नहीं करने की धमकी दिया है. डर से सभी मजदूर भाग गये हैं और मंगलवार से काम बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो में आठ अपराधी आये थे. सभी के पास हथियार था और चेहरा ढके हुए थे. ये लोग अपने आपको भाकपा माओवादी का सदस्य बता रहे थे. इधर पुलिस को घटना की सूचना मंगलवार की सुबह को मिली. इसके बाद पुलिस घटना स्थल गयी. अभी तक पता नहीं चला है कि किस अपराधी व उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement