28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन पर परदा ढंकने का प्रयास

गुमला : पालकोट प्रखंड के लोधमा गांव से गरीबी व बेकारी के कारण कई लोगों ने पलायन किया है. यह खबर अखबार में छपने के बाद प्रखंड प्रशासन जागा. बीडीओ सतीश कुमार, बीपीओ विनय गुप्ता, मुखिया सुरिल्ला डुंगडुंग गांव पहुंचे. इन्होंने पलायन के बारे में ग्रामीणों से पूछा. लोगों ने बताया कि कई लोग पलायन […]

गुमला : पालकोट प्रखंड के लोधमा गांव से गरीबी व बेकारी के कारण कई लोगों ने पलायन किया है. यह खबर अखबार में छपने के बाद प्रखंड प्रशासन जागा. बीडीओ सतीश कुमार, बीपीओ विनय गुप्ता, मुखिया सुरिल्ला डुंगडुंग गांव पहुंचे. इन्होंने पलायन के बारे में ग्रामीणों से पूछा. लोगों ने बताया कि कई लोग पलायन किये हैं. परंतु प्रशासन पलायन पर परदा ढंकने का प्रयास कर रहा है.
वहां मनरेगा से संचालित योजना को गिना रहे हैं.
जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. बीपीएल नंबर नहीं है. जिनके घर टूट रहे हैं, उनके घर प्रशासन न जाकर कुछ लोगों के ही घर जाकर जांच के नाम पर खानापूर्ति की. जो लोग दर्द में जी रहे हैं, उनके घरों तक अधिकारी नहीं पहुंचे. सुकरा की बेटी परगुण कुमारी 10 साल से लापता है. उसके बारे में प्रशासन नहीं पूछी. अगर गांव से पलायन नहीं हुआ है, तो 50 से अधिक लोग कहां चले गये.
इसमें कई लोगों का तो सुराग भी नहीं मिल रहा है. हालांकि पहली बार प्रखंड से गांव पहुंचे अधिकारियों को देख लोगों को गांव के विकास की उम्मीद जगी है. जो लोग बेकार है, उन्हें भी काम मिलने की आस है. अगर विकास के प्रति बीडीओ गंभीर हैं, तो जरूर उन्हें पलायन नजर आयेगा और गांव का दर्द दूर होगा. जो लोग काम के लिए बाहर गये हैं.
वे भी काम मिलने पर गांव लौट सकते हैं. पलायन किये लोग आते-जाते रहते हैं : बीडीओ : बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि जो लोग कमाने गये हैं, वे छह माह व साल में वापस लौटते हैं. किसी के घर में खाने-पीने की कमी नहीं है. मंगरू खड़िया का बीपीएल नंबर है. लोधमा में मनरेगा से काम चल रहा है. बीडीओ ने साफ किया है कि गांव से पलायन किये लोग आते-जाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें