Advertisement
बच्चों में संस्कार भरती है मां : यूजिंग मिंज
संत मेरी उवि का वार्षिकोत्सव मना सिसई : प्रखंड के संत मेरी उवि का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्ध परिषद के उपसचिव यूजिंग मिंज व विद्यालय प्राचार्य फादर अमन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर यूजिंग ने कहा कि बच्चों […]
संत मेरी उवि का वार्षिकोत्सव मना
सिसई : प्रखंड के संत मेरी उवि का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्ध परिषद के उपसचिव यूजिंग मिंज व विद्यालय प्राचार्य फादर अमन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर यूजिंग ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां होती है. मां का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दें.
संस्था के क्षेत्रीय सुपीरियर आलोक नाग ने कहा कि हमारी संस्था बच्चों के चरित्र निर्माण के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम करती है. फादर अमन ने कहा कि विद्यालय की स्थापना काल में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का प्रचलन नहीं था. ग्रामीणों व संस्था के निर्देश पर वर्ष 2004 में 25 छात्रों के साथ विद्यालय शुरू हुआ था.
लेकिन अब यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहा है. कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा फादर विलियम, ब्रदर असलम को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व छात्र-छात्रओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर फादर अगस्तुस, फादर सचिन, फादर फिलिप, फादर अंकित, फादर सुमित, लुईस, आभा देवी, अभिषेक तिवारी, पुष्पा गुप्ता, ज्योति इंदवार, प्रदीप, मेरी ग्रेस,रश्मि यादव, प्रभा देवी सहित सैकड़ों अभिभावक
गण व छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement