Advertisement
गुमला जेल में छापा
पुलिस को मिली थी सूचना गुमला : पुलिस ने गुमला जेल में रविवार की सुबह छापामारी की. जिसमें तीन मोबाइल व पॉकेट डायरी मिली है. ये सामान कैदियों के पास से मिले है. जिनके पास से मोबाइल मिला है. उनके खिलाफ गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें कोटेटोली गुमला के लैटू खड़िया […]
पुलिस को मिली थी सूचना
गुमला : पुलिस ने गुमला जेल में रविवार की सुबह छापामारी की. जिसमें तीन मोबाइल व पॉकेट डायरी मिली है. ये सामान कैदियों के पास से मिले है. जिनके पास से मोबाइल मिला है. उनके खिलाफ गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इनमें कोटेटोली गुमला के लैटू खड़िया के पास से सैमसंग मोबाइल, धुलमूल जशपुर के रवि कुमार तिवारी के पास सैमसंग व रामपुर चैनपुर की महिला बंदी अनीता एक्का के पास से मोबाइल व पॉकेट डायरी मिली है. डायरी में विभिन्न प्रकार के नंबर है. जिसे पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमला जेल में बंद कैदियों द्वारा फोन करके कई लोगों से रंगदारी व लेवी की मांग व धमकी दी जी रही है. इस सूचना के बाद डीएसपी कैलाश करमाली के नेतृत्व में पुलिस ने अहले सुबह तीन से साढ़े पांच बजे तक जेल में छापामारी की. पुलिस हर एक बैरक में घुसी. कैदियों की जांच की. जिन कैदियों पर शक था. उनसे पूछताछ की.
पुलिस द्वारा अचानक छापामारी अभियान चलाने से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. छापामारी में गुमला थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, घाघरा थानेदार पंकज कुमार सिंह, सिसई के थानेदार विद्या शंकर, जेलर अनिमेष कुमार चौधरी, छह महिला आरक्षी बल सहित पुलिस जवान थे.
जेल के अंदर से लेवी की मांग
गुमला जेल के अंदर से लेवी व रंगदारी मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार पुलिस द्वारा जेल में छापामारी की जाती है. इसके बाद भी जेल के अंदर से फोन आता है. शहरी क्षेत्र के कई लोगों को फोन कर धमकी दी गयी है. कई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी की है.
नौ माह से जैमर खराब है
जेल में जैमर लगा हुआ है. इसके बाद भी धड़ल्ले से यहां मोबाइल का उपयोग हो रहा है. हालांकि बीच में जैमर खराब हुआ था. जिसे ठीक नहीं किया गया है. जेल प्रशासन के अनुसार नौ महीने से जैमर खराब है. बनाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया है. परंतु अभी तक इंजीनियर बनाने के लिए नहीं पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement