चैनपुर. चैनपुर पंचायत की मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने बुधवार को प्रखंड के गरीब, असहाय व वृद्धों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल वितरण में कुल 37 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुखिया एमरेंसिया ने कहा कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबल का वितरण किया गया है.
शीतलहरी के कारण कई ग्रामीणों की मौत हो गयी है. जिसके कारण जिला से उपलब्ध कराये गये कंबल संबंधित पंचायत के मुखियाओं को दिया गया है. उसी कंबल का वितरण किया जा रहा है. श्रीमती कुजूर ने कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबलों की मात्रा कम है. अभी भी कई ऐसे लाभुक है, जिन्हें कंबल का नहीं मिल सका है. मैं प्रखंड प्रशासन से और कंबल उपलब्ध कराने की मांग करूंगी.