गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के टोटो डेवडीह पुल के समीप सवारी वाहन (जेएच 01 एल 7876) सड़क दुर्घटना में पलट जाने से वाहन में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में निपुण भगत (12), अंजना मिंज (13), रक्षिता कुजूर (13), अंजली ज्योति मिंज (13), अनिल राम(38) व 45 वर्षीय एक व्यक्ति घायल है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज गुमला सदर अस्पताल में होने के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनिल राम व एक अज्ञात को रिम्स रांची रेफर कर दिया.
सभी घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में होने के उपरांत चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी.घायलों में निपुण भगत, अंजना मिंज, रक्षिता कुजूर व अंजली ज्योति मिंज संत पात्रिक उवि गुमला की छात्र है. ललित उरांव बस पड़ाव से सवारी वाहन जेएच 01 एल 7876 वाहन बिशुनपुर जा रहा था.
वाहन चालक वाहन काफी तेजी से चला रहा था, जिस कारण टोटो डेवडीह पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे वाहन से सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वाहन चालक व खलासी दोनों फरार हो गये.