गुमला : केओ कॉलेज गुमला को मतगणना केंद्र बनाया गया था. इसे चारों तरफ से सुरक्षा बल घेरे हुए थे. जिससे मतगणना में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े. मतगणना की तैयारी प्रशासन ने जिस रणनीति से की थी. वह सफल रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतगणना हुआ. प्रवेश द्वार से लेकर सड़क व मतगणना केंद्र के चारों तरफ पुलिस जवान तैनात थे. एसपी भीमसेन टुटी, एएसपी पवन कुमार सिंह, एसडीपीओ मोहम्मद अरशी, डीएसपी कैलाश करमाली के अलावा इंस्पेक्टर तेजनारायण सिंह व थाना प्रभारी हर कोने में नजर रखे हुए थे. मतगणना के बाद पुलिस जवानों को भूख लगी. तो भोजन मिलते ही सभी ने पहले भूख मिटाया और मतगणना शांतिपूर्ण होने पर राहत की सांस लिया. वहीं सुबह में जब मतगणना शुरू हुई तो कुछ जवान कॉलेज परिसर में ही ताश निकाल कर मनोरंजन करने लगे. इधर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. डीसी गौरी शंकर मिंज, डीडीसी अंजनी कुमार व अन्य अधिकारी मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. अगर कहीं से कोई शिकायत मिल रही थी तो उसे तुरंत दूर कर रहे थे. पार्टी कार्यालयों में सन्नाटा था मतगणना के दौरान शहर में जितने भी पार्टी कार्यालय थे. सभी में सन्नाटा पसरा हुआ था. सभी नेता मतगणना केंद्र के बाहर जमे हुए थे. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा, कांग्रेस व झामुमो ने स्टॉल लगाया था. टीवी भी लगाया गया था. जहां लोग बैठे रहे और टीवी से हर पल का रुझान लेते नजर आये.
BREAKING NEWS
मतगणना के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
गुमला : केओ कॉलेज गुमला को मतगणना केंद्र बनाया गया था. इसे चारों तरफ से सुरक्षा बल घेरे हुए थे. जिससे मतगणना में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े. मतगणना की तैयारी प्रशासन ने जिस रणनीति से की थी. वह सफल रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतगणना हुआ. प्रवेश द्वार से लेकर सड़क व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement