Advertisement
एक टेबल पर तीन कर्मी होंगे : उपायुक्त
गुमला : सिसई व बिशुनपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को केओ कॉलेज गुमला में होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. डीसी गौरी शंकर मिंज ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. तीनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाया गया है. गुमला के लिए 21, सिसई के लिए […]
गुमला : सिसई व बिशुनपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को केओ कॉलेज गुमला में होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. डीसी गौरी शंकर मिंज ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. तीनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाया गया है.
गुमला के लिए 21, सिसई के लिए 21 व बिशुनपुर के लिए 23 राउंड गिनती होगी. कुल 126 मतगणना कर्मी होंगे. इसमें एक टेबल में तीन कर्मी होंगे. काउटिंग सुपरवाइजर एक, काउंटिंग असिस्टेंट एक, माइक्रो ऑब्जर्वर एक होगा. वहीं तीनों विस के लिए आरओ टेबल में एक आरओ, एक एआरओ व दो सहयोगी पदाधिकारी होंगे. जिनकी देखरेख में मतगणना का कार्य होगा. वहीं सभी प्रत्याशी के एक-एक प्रतिनिधि होंगे. मतगणना का कार्य आर्ट्स भवन में होगा.
नीचे तल्लेके ए सिक्स कमरा नंबर में सिसई, ऊपर तल्ले में ए 12 कमरा में गुमला व ऊपर तल्ले के ही ए 11 कमरा में बिशुनपुर विस का मतगणना होगी. बिशुनपुर विस के लिए ऑब्जर्वर डॉ आर आनंद कुमार, सिसई के ऑब्जर्वर राम विशाल मिश्र व गुमला के ऑब्जर्वर एम मानिक राज हैं. एसी चितरंजन कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगा. मतगणना के दौरान टेबल में बैठने वाले हरेक प्रत्याशी के एक प्रतिनिधि को अंदर प्रवेश का प्राधिकार पत्र निर्गत कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement