33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से पुरस्कृत हुए अमृत

विद्यालय परिवार ने अमृत मेटे को सम्मानित किया.19 गुम 14 में शिक्षक अमृत मेटे गुमला. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुदाम कोठाटोली में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से पुरस्कृत शिक्षक अमृत मेटे को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि शिक्षक अमृत मेटे लुदाम कोठाटोली विद्यालय के प्रभारी शिक्षक हैं. […]

विद्यालय परिवार ने अमृत मेटे को सम्मानित किया.19 गुम 14 में शिक्षक अमृत मेटे गुमला. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुदाम कोठाटोली में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से पुरस्कृत शिक्षक अमृत मेटे को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि शिक्षक अमृत मेटे लुदाम कोठाटोली विद्यालय के प्रभारी शिक्षक हैं. उन्हें नई दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हॉल कांस्टीच्यूनल क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनके गुमला लौटने पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें किरण देवी, जयमंगल बड़ाइक ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. शिक्षक शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि श्री मेटे ने विद्यालय और समाज दोनों की सेवा की है. इसी के फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान मिला है. उनका यह सम्मान गुमला जिला के लिए गौरव की बात है. अमृत मेटे ने कहा कि मेहनत का फल मीठा होता है. मेरा यह पुरस्कार मेरी मेहनत का फल है. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को अनुशासन में रह कर ईमानदारी से पढ़ाई कर बेहतर मुकाम हासिल करने की बात कही. इस अवसर पर कौशल्या देवी, घुरनी देवी, किरण देवी, गीता देवी, फुलेश्वरी देवी, प्रतिमा कुमारी, चौठा खडि़या, दीपक कुमार साहू, ललित कुमार कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें