24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::4::::: मरियम कर कोरा में… का बन रहा वीडियो अलबम

गुमला और रांची जिला के हसीन वादियों में हो रही है अल्बम के गानों की शूटिंगगायक पवन व ज्योति सहित दो सौ कलाकार हैं मसीही समाज के लोगों के लिए तोहफा है : फादर सिप्रियन 18 गुम 13 में अल्बम के गानों के शूटिंग में शामिल कलाकार गुमला. ख्रिस्तमस पर्व को लेकर मरियम कर कोरा […]

गुमला और रांची जिला के हसीन वादियों में हो रही है अल्बम के गानों की शूटिंगगायक पवन व ज्योति सहित दो सौ कलाकार हैं मसीही समाज के लोगों के लिए तोहफा है : फादर सिप्रियन 18 गुम 13 में अल्बम के गानों के शूटिंग में शामिल कलाकार गुमला. ख्रिस्तमस पर्व को लेकर मरियम कर कोरा में ख्रिस्तमस वीडियो अलबम बनाया जा रहा है. अलबम में गायक पवन व ज्योति ने अपनी मधुर आवाज दे रहे हैं. गुमला और रांची जिला के हसीन वादियों में अलबम के गानों की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. रविवार को अलबम के गाने की शूटिंग गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित अपोस्तोलिक में किया गया. अलबम में दिनेश, देवा, अंजना, प्रियंका, पुणित, साइनी व अरुण सहित लगभग 200 कलाकार हैं. सभी कलाकारों का परफार्मेंस बढि़या है. अलबम के निर्माता, निर्देशक सह संगीतकार फादर सीप्रियन कुल्लू हैं. फादर सीप्रियन ने बताया कि अल्बम के सभी गानों की शूटिंग गुमला और रांची जिला के मनमोहक जगहों में किया जा रहा है. ख्रिस्तमस पर्व से पूर्व अलबम पूरा कर लिया जायेगा. ख्रिस्तमस पर्व के अवसर पर मसीही समाज के लोगों को यह अलबम एक तोहफा होगा. अभी विभिन्न स्थानों पर अलबम के गानों की हो चुकी शूटिंग को देख कर लोग तारीफ कर रहे हैं. अलबम के विभिन्न गानों में आदिवासी संस्कृति की झलक भी दिखेगी. क्योंकि अलबम में मसीही गीत के साथ आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य भी है. काम करनेवाले सभी कलाकार भी अलबम को लेकर काफी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें