27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..बसिया को नशामुक्त प्रखंड बनाने का संकल्प

31 गुम 26 में पारंपरिक हथियारो से लैस होकर शराबबंदी कराती महिलाएंबसिया. प्रखंड के बनागुटू व जोगोटोली गांव की दो सौ महिलाओं ने नशा उन्मूलन के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया. अभियान का नेतृत्व मलार पाहन व शनिचर पाहन कर रहे थे. इस निमित महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस होकर कोनवीर बाजार टांड़ पहुंच कर शराब […]

31 गुम 26 में पारंपरिक हथियारो से लैस होकर शराबबंदी कराती महिलाएंबसिया. प्रखंड के बनागुटू व जोगोटोली गांव की दो सौ महिलाओं ने नशा उन्मूलन के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया. अभियान का नेतृत्व मलार पाहन व शनिचर पाहन कर रहे थे. इस निमित महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस होकर कोनवीर बाजार टांड़ पहुंच कर शराब विक्रेताओं को खदेड़ कर जब्त शराब को नष्ट कर दिया. महिलाएं जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बाजार टांड़ पहुंची थी. मलार व शनिचर पाहन ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रखंड में नशापान चरम पर है. गांव पुरूष सहित युवा वर्ग भी इससे काफी प्रभावित हो रहे है. युवा वर्ग अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर शराब का सेवन कर रहे है. इससे परेशान होकर महिलाओं ने एकजुटता के साथ प्रखंड के नशा उन्मूलन प्रखंड बनाने का संकल्प लिया. इसी के निमित अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया है. मौके पर पुष्पा मिंज, उर्सेला मिंज, सविता किंडो, इलियास लकड़ा, कमला देवी, करूणा देवी, आशा देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें