24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में 23 लाख रुपये की अवैध निकासी

प्रतिनिधि, बसिया(गुमला)बसिया प्रखंड में मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. 23 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत बतायी जा रही है. मिट्टी मोरम सड़क बनाने में घपला हुआ है. इसमें सड़क में मिट्टी मोरम गिरा नहीं, और पैसा की निकासी कर ली […]

प्रतिनिधि, बसिया(गुमला)बसिया प्रखंड में मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. 23 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत बतायी जा रही है. मिट्टी मोरम सड़क बनाने में घपला हुआ है. इसमें सड़क में मिट्टी मोरम गिरा नहीं, और पैसा की निकासी कर ली गयी है. बसिया प्रखंड के कुल 15 में से सात पंचायतों में इस प्रकार का खेल हुआ है. प्रखंड के पंचायत पंथा, कुम्हारी, लुंगटू, ममरला, ओकबा, आरया, तेतरा में वित्तीय वर्ष 2012-2013 व 2013-2014 में बनने वाले मिट्टी मोरम पथों मंे प्राक्कलन के अनुसार मोरम नहीं डाला गया है. जबकि वेंडर बैजनाथ गोप के नाम से सात पंचायतों का मोरम का वाउचर काट दिया गया है. साथ ही वेंडर के पास बिना दुकान के छड़, सीमेंट का वाउचर डाल कर लगभग 23 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं वेंडर बैजनाथ गोप के पास मात्र एक ट्रैक्टर है. इसके बाद भी सात पंचायतों के लगभग 32 सड़कों पर मोरम गिराया गया है. वहीं सरकार को राजस्व भी जमा नहीं किया गया है. मनरेगा योजनाओं में रुपये का निकासी नाजिर द्वारा बिल पास करने के बाद ही पैसे की निकासी संवेदक द्वारा की जाती है. इन सारी प्रक्रियाओं को देखने से एक बड़ा घोटाला होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ सुजाता कुजूर ने कहा कि गलत वााउचर व बिल देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें