क्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रणनीति बनायी गयी20 गुम 2 में अधिकारियों से बैठक करते एसपी भीमसेन टुटी.प्रतिनिधि, गुमलाएसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. अध्यक्षता एसपी भीमसेन टुटी ने की. बैठक में पुराने केस का निष्पादन करने, जिले में सक्रिय उग्रवादी, नक्सली संगठन के सदस्य व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कई पुराने मामले अभी भी लंबित हैं. थानेदार उन केसों में ईमानदारी से काम करते हुए आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत करें. एसपी ने कहा कि पुलिस सजग होकर काम करे. अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानेदार पूरी ईमानदारी से काम करें. कोई भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो. थानेदार आम जनता से तालमेल बैठा कर काम करें. क्योंकि जनता से तालमेल होगा, तो सूचनाएं तुरंत मिलेगी. इससे पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी. बैठक में एएसपी पवन सिंह, गुमला एसडीपीओ मोहम्मद अरशी, बसिया एसडीपीओ एजरा वोदरा, डीएसपी कैलाश करमाली, गुमला इंस्पेक्टर तेजनारायण सिंह, चैनपुर इंस्पेक्टर राम स्वरूप चौधरी, बसिया इंस्पेक्टर मुर्मू, रायडीह थानेदार राजीव रंजन, कामडारा चक्रवर्ती राम, डुमरी के श्याम बिहारी मांझी, गुमला के अनिल कुमार शर्मा, सिसई के विद्या शंकर, भरनो के नित्यानंद महतो, जारी के सत्यम कुमार, घाघरा के पंकज कुमार सिंह, बिशुनपुर के मनीलाल राणा, पालकोट के रामाकांत तिवारी, बसिया के थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड ::8::: अपराध नियंत्रण पर थानेदार ध्यान दें : एसपी
क्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रणनीति बनायी गयी20 गुम 2 में अधिकारियों से बैठक करते एसपी भीमसेन टुटी.प्रतिनिधि, गुमलाएसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. अध्यक्षता एसपी भीमसेन टुटी ने की. बैठक में पुराने केस का निष्पादन करने, जिले में सक्रिय उग्रवादी, नक्सली संगठन के सदस्य व अपराधियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement