27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुंमतू महिला को मारपीट कर जंगल में फेंका

गुमला:मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित नागोद गांव की घुमंतू महिला मधु बाई के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उसने ससुरालवालों के खिलाफ गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि दो दिन पहले उसके ससुरालवाले मारपीट कर डुमरडीह के समीप जंगल […]

गुमला:मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित नागोद गांव की घुमंतू महिला मधु बाई के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उसने ससुरालवालों के खिलाफ गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि दो दिन पहले उसके ससुरालवाले मारपीट कर डुमरडीह के समीप जंगल के पास फेंक दिया. मधु गला, कान व हाथ में जो जेवरात पहने हुए थी, उसे भी लोग ले गये. किसी प्रकार वह अपने परिवारवालों से मिली. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी. रामू सिंह की बेटी मधु ने कहा कि तीन माह पहले उसकी शादी गांव के बेनीचंद सिंह के बेटे चंदर सिंह के साथ हुई. शादी के समय धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार दहेज दिया गया.

इसके बाद चंदर मधु को लेकर चाईबासा आ गया. यहां हाथा राजनगर में डेरा डाले हुए हैं. चाईबासा आते ही मधु के साथ चंदर मारपीट करने लगे. मधु के अनुसार चंदर दहेज की मांग कर रहा है. जब दहेज देने में असमर्थता जतायी तो शुक्रवार को चंदर मधु को गुमला शहर से चार किमी दूर डुमरडीह के समीप मारपीट कर फेंक कर चला गया. मधु ने कहा कि जब उसे होश आया तो वह नजदीक के दुकान में जाकर अपने माता-पिता को फोन करके जानकारी दी. इसके बाद उसकी मां तारामंती बाई भरनो से डुमरडीह आयी और अपनी बेटी को ले गयी. इधर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुरक्षा की गुहार : पिता रामू सिंह व मां तारामंती बाई ने कहा कि हमने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी. परंतु उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट किये हैं. दहेज मांग रहे हैं. हम खुद घुंमतू हैं. कहां से बारबार पैसा देंगे. पुलिस हमारी सुरक्षा करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें