गुमला : जिले के बिशुनपुर, घाघरा, गुमला व चैनपुर इलाके में भाकपा माओवादी अलग-अलग ग्रुप में स्थापना दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर माओवादी कार्यक्रम कर रहे हैं. इसमें गांव के लोग भाग ले रहे हैं. 21 सितंबर से शुरू हुआ कार्यक्रम 27 सितंबर को समाप्त होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई युवक-युवती संगठन में शामिल हुए हैं. इधर माओवादियों ने अपने स्थापना दिवस को लेकर गुमला शहर से तीन किमी दूर स्थित सोसो मोड़ में पोस्टर साटा है. जिसमें माओवादियों ने ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को संगठन में शामिल होने की अपील की है. वहीं माओवादियों द्वारा चलाये जा रहे जनयुद्ध में जनता से शामिल होने के लिए कहा है.
राज्य व केंद्र सरकार को माओवादी विरोधी बताया है. शोषण, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को खड़ा होने व जागरूक होने के लिए कहा. पीएलजीए को पीएलए में बदला जायेगा. इधर पोस्टरबाजी से लोग डरे हुए हैं. वहीं पोस्टर साटने की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल शर्मा पहुंचे और पोस्टर को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि पोस्टर साटने के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है. हालांकि पुलिस पोस्टर साटने को लेकर
गंभीर है.