गुमला : झारखंड कवियत्री रूपाश्री शर्मा को नेताजी सुभाष रत्न सम्मान-2020 मिलेगा. यह सम्मान इंडियन नेशनलिस्ट एलायंस पार्टी के पहले स्थापना दिवस पर रूपाश्री शर्मा को दिया जायेगा. श्रीमती शर्मा को यह सम्मान 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब कैसरबाग में दिया जायेगा.
इस संबंध में आइएनए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद कुमार ने श्रीमती शर्मा को सम्मान प्राप्त करने के लिए पत्र लिखा है. ज्ञात हो कि रूपाश्री शर्मा जानी मानी कवियत्री हैं. वह कई राज्यों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है. उन्हें कई पुरस्कार भी मिला है. इसबार नेताजी सुभाष रत्न सम्मान उन्हें दिया जा रहा है.