जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में झामुमो की सभा हुई. मौके पर विधायक भूषण तिर्की का लोगों ने स्वागत किया. इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में महागठबंधन के कई लोग शामिल हुए.
लोगोंं ने जारी प्रखंड के विकास की मांग की. इससे पहले श्री तिर्की ने परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जारी प्रखंड को मॉडल ब्लॉक बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अब झारखंड में आदिवासी व मूलवासी की सरकार है.
अब राज्य में विकास होगा. विधायक ने कहा कि 10 साल के बाद जनता की सोचने समझने की सरकार बनी है. यहां के मूलवासियों, आदिवासियों एवं सदान भाईयों की सरकार बनी है. अब झारखंड में नया सवेरा आया है, फिर हम सभी लोग मिल कर झारखंड का विकास करने के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां की गरीब जनता के जल, जंगल व जमीन को लूटने का काम किया है. अब जारी प्रखंड में विकास नये सिरे से फिर से होगा. पूर्व की सरकार ने परमवीर अलबर्ट एक्का को सम्मान भी नहीं दिया. जब हमारी सरकार थी, तो परमवीर के बेटे भिंसेंट एक्का को सरकारी नौकरी दी गयी.
अब हम गांव गांव, पंचायत- पंचायत जाकर जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि दिलाने का काम जरूर करेंगे. सभी मिलकर प्रखंड का विकास करेंगे. वहीं विजय जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला. आतिशबाजी की गयी. जुलूस आमगांव मोड़ से बुमतेल, अंबाटोली, डुमरटोली होता हुआ जारी मोड़ पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने विधायक भूषण तिर्की को माला पहना कर स्वागत किया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित एक्का, मो लड्डन, मो कल्लू, मो सप्पू, सुधीर खलखो, हरिओम साहू, उर्मिला केरकेट्टा, मुर्तुजा मियां, अनिमा खलखो, पुष्पा कुजूर, विनोद कुजूर, फरीद खान, इरान कुजूर, नावेल लकड़ा, इबलिन कुजूर, माइतन कुजूर, रायमन एक्का, इलबियुस कुजूर, रूडोल्फ केरकेट्टा, आरिफ अंसारी, अफसर आलम, रूफिना कुजूर, जेम्स तिर्की, शाहिद खान, जेरोम टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.