लोहरदगा : जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आयी है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हुए. नव वर्ष मनानेवाले लोगों को रिमझिम बारिश ने निराश किया. पहले तैयारी किये लोग मौसम को देखते हुए पर्यटक स्थलों में पहुंच कर पिकनिक मनाने को छोड़ कर अपने गांव घरों में ही पिकनिक का आनंद लिया. हल्की बारिश के साथ कनकनी हवा बहने के कारण लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कें वीरान रहीं. लोग अपने घरो में दुबके रहे.
Advertisement
घरों में दुबकने को विवश हुए लोग
लोहरदगा : जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आयी है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हुए. नव वर्ष मनानेवाले लोगों को रिमझिम बारिश ने निराश किया. पहले तैयारी किये लोग मौसम को देखते हुए पर्यटक स्थलों में पहुंच कर पिकनिक मनाने को छोड़ […]
लोहरदगा का मुख्य चौक पावरगंज में वीरानगी देखी गयी. बूंदाबांदी के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं सके. कुछ उत्साहित लोग नव वर्ष का आनंद लेने घरों से निकले, लेकिन उन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जिले का तापमान अधिकतम 11 डिग्री एवं न्यूनतम 5 डिग्री रहा.
ठंड से हर तबके के लोग परेशान हैं. इसके बाद इस तरह का मौसम लोगों को रूला रहा है. पूस माह में हुई वर्षा से लोग परेशान तो है ही, पुन: वर्षा होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. बुजुर्ग एवं असहाय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगातार इस तरह का मौसम होने से बीमारी का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. शहरी क्षेत्र में तो मौसम का मार रोज कमाने खाने वाले ठेला, खोमचा वालों की हुई है, लेकिन वनांचली एवं ग्रामीण इलाके के लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.
शीतलहर का प्रकोप से वनांचल इलाके के लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण इलाके के लोग खुद ठंड से बचने के साथ साथ अपनी मवेशियों को भी बचाने के प्रयास में जुटे हैं, चूंकि ग्रामीण इलाके के लोग कृषि कार्य सहित गोपालन, बकरी पालन को अपना व्यवसाय समझते हैं. इनका आर्थिक आय का साधन भी पालतू मवेशी ही होते हैं. इन्हे बचाने की चिंता अपनो से ज्यादा हो रही है. मौसम को देखते हुए किसानों का कहना है कि इस वर्ष खेतों में लगी सब्जी बर्बाद हो रही है, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement