17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथकड़ी के साथ पुलिस गिरफ्त से भागा दुष्कर्मी

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला में रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप से बुधवार दिन के एक बजे दुष्कर्म का आरोपी विकास तिग्गा पुलिस को चकमा देकर भाग गया. उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. हथकड़ी के साथ वह भाग गया. पुलिस उसे हथकड़ी पहनाकर पुलिस गाड़ी में बैठाये हुए थी. […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : गुमला में रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप से बुधवार दिन के एक बजे दुष्कर्म का आरोपी विकास तिग्गा पुलिस को चकमा देकर भाग गया. उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. हथकड़ी के साथ वह भाग गया. पुलिस उसे हथकड़ी पहनाकर पुलिस गाड़ी में बैठाये हुए थी. तभी पुलिस अधिकारी व जवान एसडीपीओ कार्यालय के समीप गाड़ी से उतरे.

आरोपी गाड़ी में अकेले था. उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. परंतु पुलिस का ध्यान भटकते ही वह गाड़ी से उतरकर भाग निकला. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी की, लेकिन तबतक वहा रानी मुड़ी पहाड़ पर भागते हुए चढ़ गया. पहाड़ ऊंची है. जंगली इलाका भी है. इस कारण पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी.

पुलिस देर शाम तक आरोपी विकास को पकड़ने के लिए रानी मुड़ी पहाड़ व आसपास के इलाकों में छापामारी की. परंतु आरोपी नहीं मिला. बताया जा रहा है कि जब कैदी भागा तो पुलिस पांच मिनट तक सोचते रही. जिसका फायदा कैदी उठाया और वह चंपत हो गया.

* छत्तीसगढ़ का है आरोपी

आरोपी विकास तिग्गा, पिता जोखिम तिग्गा छत्तीसगढ़ राज्य के मनोरा थाना स्थित जीव कलारू गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर जारी थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी जारी थाने में दर्ज करायी थी.

जारी थाना में कांड संख्या 22/19 दर्ज है. जिसमें 376, 313, 323 भादवि की धारा लगायी गयी है. जारी थाना की पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद मनोरा से उसे गिरफतार किया था. बुधवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए गुमला लाया जा रहा था.

जारी थाना के एएसआई अवध बिहारी सिंह, सैट के दो जवान व दो चौकीदार आरोपी को गुमला ला रहे थे. तभी रायडीह थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय के समीप वाहन को रोका गया. एसडीपीओ कार्यालय में कागजात जमा करने के लिए एएसआई अंदर घुसा. इस दौरान चालक, सैट के जवान व चौकीदार गाड़ी से उतर गये. तभी इसका फायदा उठाते हुए कैदी विकास हथकड़ी सहित गाड़ी से उतरकर भाग गया.

गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा, मनोरा से गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी विकास तिग्गा हथकड़ी समेत भाग गया है. पुलिस उसे पकड़ने में लगी है. इसमें पुलिसकर्मी की लापरवाही है. उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी. कैदी के भागने के मामले में रायडीह थाना में केस दर्ज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें