23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गीता जयंती पर विहिप-बजरंग दल की बाइक रैली, रामराज फिर आयेगा, घर-घर भगवा छायेगा… से गूंजा गुमला

जगरनाथ, गुमला रविवार को गुमला शहर से लेकर श्री हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम तक रामलला फिर आयेगा, घर-घर भगवा छायेगा.., एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम.., घर-घर भगवा छायेगा, राम राज फिर आयेगा.., चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा, जय श्रीराम के नारों से.., भारत माता की जय आदि जयघोष से गुंजायमान रहा. अवसर था गीता […]

जगरनाथ, गुमला

रविवार को गुमला शहर से लेकर श्री हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम तक रामलला फिर आयेगा, घर-घर भगवा छायेगा.., एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम.., घर-घर भगवा छायेगा, राम राज फिर आयेगा.., चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा, जय श्रीराम के नारों से.., भारत माता की जय आदि जयघोष से गुंजायमान रहा. अवसर था गीता जयंती का. इस अवसर पर विहिप (विश्व हिंदू परिषद) और बजरंग दल द्वारा भगवा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया था.

इस बाइक रैली में चार हजार से भी अधिक बाइक सवार भगवा वस्त्र व ध्वज के साथ शामिल हुए और बाइक के साथ गुमला के पीएइ स्टेडियम टू से रैली निकालकर पटेल चौक, मेन रोड, पालकोट रोड, डुमरडीह, घाटो बगीचा, सिसई रोड, थाना रोड, लोहरदगा रोड होते हुए श्री हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम पहुंचे. रैली के दौरान जय श्रीराम और भारत माता के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा.

वहीं, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर बाइक रैली का स्वागत किया. इधर, आंजनधाम में माता अंजनी व श्रीहनुमान की पूजा-अर्चना के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. बाइक रैली में शामिल हजारों युवाओं सहित स्थानीय ग्राम वासियों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया.

आंजनधाम के विकास पर ध्यान देने की जरूरत : दीपक

आंजनधाम में प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गुमला जिला में श्रीहनुमान जी की जन्मस्थली है. अभी तक श्रीहनुमान जन्मस्थली का विकास नहीं हो सका है. शासन-प्रशासन को इसके विकास की ओर ध्यान देने की जरूरत है. जिला संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आंजनधाम के विकास के लिए हम बात सरकार तक पहुंचायेंगे. आंजनधाम का सुंदरीकरण और विकास होना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

महिलाएं भी भगवा झंडा लेकर निकली

शौर्य दिवस पर महिलाएं व युवतियां भी भगवा झंडा लेकर सड़कों पर निकलीं. महिलाएं सड़कों पर झंडा लहरा रही थी. वहीं कुछ महिलाएं व युवतियां तलवार भी पकड़ी हुई थीं. सभी भगवान राम की गीत की धुन पर आगे बढ़ रही थीं.

बाइक रैली में शामिल लोग

बाइक रैली किशुन उरांव, पूनम सिंह, केशव चंद्र साय, मनोज वर्मा, मुकेश सिंह, मुरली मनोहर मिश्रा, शिवा गुप्ता, राजेंद्र, रविंद्र सिंह, नितेश पाठक, सफल उरांव, आकाश कसेरा, विपुल गुप्ता, सुजीत गुप्ता, गौतम साहू, वसंत प्रसाद, संदीप भगत, आदित्य कुमार, मनीष, संदीप चौधरी, शिवा महली, बजरंग सिंह, विनोद गुप्ता, सत्यम साहू, अनुज सिंह, अनुप लाल, प्रियेश राव, बबलू वर्मा, राजेश सिंह, संजय साहू, मिथिलेश साहू, उत्सव साहू, शहदेव चौधरी, सुबोध साहू, अशोक त्रिपाठी, रामदेव सिंह, नितेश शंकर, सुर्या साहू, विक्की साहू, सुरज वर्मा, शंभु सिंह, अशोक यादव, सानु, आदर्श कुमार, महेश ठाकुर, प्रमोद सिंह, मनीष मिश्रा, संतु कुमार सिन्हा, अजीत कुमार, मनोज सिन्हा, विकास कुमार, योगेंद्र, पीयूष कुमार, गायत्री शर्मा, विनोद कुमार, विनोद पासवान, गुडडू वर्मा, गोलू सोनी सहित हजारों की संख्या में युवा शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें