रामपुर चर्च का पल्ली दिवस सह संत जोन मेरी वियान्नी का पर्व मनाया गयाप्रतिनिधि, कामडाराआरसी अमरदीप पल्ली रामपुर में रविवार को पल्ली दिवस सह संत जोन मेरी वियान्नी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में कई कार्यक्रम हुए. सबसे पहले मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अधिष्ठाता फादर संजय एल मिंज व सहायक फादर मुक्तिलाल कुजूर थे. जिनकी अगुवाई में पूजा-पाठ हुआ. पुरोहितों ने संत जोन मेरी वियान्नी के जीवनी को लोगों को बताते हुए उनके कायोंर् के बारे में जानकारी दी. फादर संजय ने कहा कि आज हम पल्ली दिवस मना रहे हैं. यह दिवस हम सभी के लिए मायने रखता है. संत जोन जिन्होंने ने एक बूरे चर्च को सुधारा. बल्कि उस क्षेत्र के लोगों में ईश्वर के प्रति भक्ति पैदा की. उन्होंने अपने जीवन काल में बुराई से संघर्ष कर अच्छाई का पाठ लोगोंे को पढ़ाया. सभ्य इंसान वही है, जो मानव की तरह जीवन जीता है. इसलिए हम मनुष्य की तरह जीते हुए दूसरों के लिए काम करें. फादर मुक्तिलाल ने कहा कि जीवन में दूसरों के लिए काम करें. हम प्रयास करें कि नशापान से दूर रहते हुए समाज को सभ्य बनायें. अपनी छवि को साफ सुथरा रखें. ताकि हम मजबूत हो सके. रामपुर चर्च की स्थापना 1988 ई में किया गया था. तब से इस क्षेत्र में यह चर्च विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व अध्यात्म के क्षेत्र में काम कर रहा है. मिस्सा पूजा के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ. मौके पर सिस्टर देवकिरण टोप्पो, सिस्टर दीप्ति मिंज, सिस्टर विनिता कच्छप, मुखिया रोसालिया सोरेन, जसिंता बागे, थॉमस धनवार, सुमन सोरेन, सुश्रीता बागे, सुजीत बागे, राजन आइंद सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
लीड के साथ ::6:::: सभ्य इंसान वही जो मानव की तरह जीये : फादर संजय
रामपुर चर्च का पल्ली दिवस सह संत जोन मेरी वियान्नी का पर्व मनाया गयाप्रतिनिधि, कामडाराआरसी अमरदीप पल्ली रामपुर में रविवार को पल्ली दिवस सह संत जोन मेरी वियान्नी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में कई कार्यक्रम हुए. सबसे पहले मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अधिष्ठाता फादर संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement