अभियान की सफलता के लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्तप्रतिनिधि गुमलाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गुमला की बैठक जिला संयोजक विमल चंद्र बड़ाइक की अध्यक्षता में शुक्रवार को एसएस छात्रावास में हुई. बैठक में दो से 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. जिले के सभी महाविद्यालय, टेन प्लस टू और हाइ स्कूलों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें कार्तिक उरांव महाविद्यालय के लिए सदस्यता प्रभारी नेलशन भगत, सह प्रभारी मनोज साहू, गौतम कुमार नायक, रौनक संतोष साहू, केडीएम कॉलेज के लिए सदस्यता प्रभारी बलवीर खेरवार, सह प्रभारी विमल चंद्र बड़ाइक, बिरसा कुजूर, शशि कुमारी, महिला महाविद्यालय के लिए कालिंदी एक्का, शशि कुमारी, फुलमनी तिर्की, एसएय टेन प्लस टू के लिए सदस्यता प्रभारी बिरसा कुजूर, सह प्रभारी घनश्याम उरांव, अनिल उरांव, बलवीर उरांव तथा नगर सदस्यता प्रमुख संतोष साहू, अंबुज सिंह और रौनक कृष्ण पांडेय को बनाया गया. मौके पर विमलचंद्र बड़ाइक ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. छात्र संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक छात्रों ाके संगठन से जोड़ना है. मौके पर घनश्याम उरांव, अनिल उरांव, संजय उरांव, बलवीर खेरवार, संजय केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आज से शुरू होगा अभाविप का सदस्यता अभियान
अभियान की सफलता के लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्तप्रतिनिधि गुमलाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गुमला की बैठक जिला संयोजक विमल चंद्र बड़ाइक की अध्यक्षता में शुक्रवार को एसएस छात्रावास में हुई. बैठक में दो से 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. जिले के सभी महाविद्यालय, टेन प्लस टू और हाइ स्कूलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement