17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : लोन चुकता नहीं करने वालों के घर की कुर्की जब्ती व गिरफ्तारी का आदेश

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला एसडीओ सह नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी मेनका ने बैंकों से लोन लेने के बाद लोन नहीं चुकाने वालों के विरुद्ध कुर्की जब्ती व गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जिन लोगों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया है. उनमें गुमला के चौली निवासी राजेंद्र साहू, मधुबाला गली के सारीक आलम, सरनाटोली […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला एसडीओ सह नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी मेनका ने बैंकों से लोन लेने के बाद लोन नहीं चुकाने वालों के विरुद्ध कुर्की जब्ती व गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जिन लोगों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया है. उनमें गुमला के चौली निवासी राजेंद्र साहू, मधुबाला गली के सारीक आलम, सरनाटोली के विजय कुमार राम, रामनगर के अर्चना भारती है. इन सभी ने इंडियन ओवरसीज बैंक से ऋण लेकर वर्षों से ऋण की किस्‍त नहीं चुकायी है.

वहीं, जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उनमें डीएसपी रोड के बलिथान पाठक, रवि कुमार गुप्ता, गुमला प्रखंड के चरकाटांगर निवासी निरंजन साहू, शास्त्री नगर के संजय किंडो, गुमला के महेश साहू, सरनाटोली के विजय कुमार राम, गुमला कलिगा के सूकर महली, आजाद बस्ती के मो. अख्तर, बरगांव के मदन सिंह, कुटवा के बिरसा कुल्लू, धोबी मुहल्ला निवासी मनोज राम, लक्ष्मण नगर के विकास गोप, खड़ियापाड़ा के आफताब कुरैशी, बड़ाइक मोहल्ला के रंजीत कुमार सोनी, रजा कालोनी निवासी जावेद इकबाल, आजाद बस्ती के असफा राफात, आजाद बस्ती के जाहिद खान, आजाद बस्ती के शकील, आजाद बस्ती के मो. शमीम के नाम शामिल है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार लिस्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें