दुर्जय पासवान
गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा ब्लॉक के चपका कटहलटोली गांव में बुधवार की रात जहरीला खस्सी का मांस खाने से एक शख्स की मौत हो गयी,जबकि एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं.
मृतक का नाम जेठू उरांव बताया जा रहा है. पीड़ित लोगों का इलाज घाघरा व गुमला अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि फसल में कीटनाशक डाला हुआ था, जिसे खस्सी अपना निवाला बना लिया और उनकी मौत हो गयी. खस्सी के मरने के बाद गांव के तीन परिवार के लोगों ने उसे काटकर खा लिया. जिससे जेठू की मौत हो गयी.
इधर, गुमला सदर अस्पताल में इलाजरत पावन उरांव की स्थिति खराब है. उसकी मां बुधनी देवी का भी इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य टीम गांव नहीं पहुंची थी.