विशुनपुर : मदारी के हाथों से छूटा बंदर तीन लोगों को बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया है. इन लोगों का इलाज विशुनपुर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में नवागढ़ गांव के नौ वर्षीय राजकुमार गोप, सुले मलार व चामू की बीवी है. बंदर काटने के बाद जब घायलों को अस्पताल लाया गया, तो यहां एंटी रैबीज सूई नहीं थी.
डॉक्टर ने भरती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं सूई की व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार बाहर सेरका गांव के तेतरू उरांव एक बंदर पाला है. वह उसे बांध कर रखे हुए था. तभी वह रस्सी खोल कर भाग गया. इसके बाद उत्पात मचाने लगा. बंदर को देख सभी बच्चे भागने लगे. लेकिन राजकुमार, सुले नहीं भाग सका. जिसे बंदर ने काट लिया. वहीं से महिला गुजर रही थी. उसे भी बंदर ने काट लिया.