Advertisement
सिसई : सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर को अगवा करनेवाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
महादेव उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया सिसई : इंडियन आर्मी टाइगर के नाम पर सिसई थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन रहे अापराधिक संगठन के एक सदस्य महादेव उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार ने सोमवार […]
महादेव उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया
सिसई : इंडियन आर्मी टाइगर के नाम पर सिसई थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन रहे अापराधिक संगठन के एक सदस्य महादेव उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार ने सोमवार को सिसई थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को इस संगठन के सात-आठ अपराधकर्मियों ने छारदा से पुसो सड़क तक निर्माण कार्य में लगे कंपनी के सुपरवाइजर प्रिंस नामक व्यक्ति को बाइक सहित अगवा कर लिया था.
भुरसो बाजार में दहशत के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस घटना में कांड संख्या 33/19 दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा लगातार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. सोमवार को मामले में शामिल लठदाग गांव के महादेव उरांव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है.
गिरफ्तार महादेव ने घटना में शामिल अन्य साथियों का नाम पुलिस को बताया है. एसडीपीओ ने छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक बैजु उरांव, थानेदार उपेंद्र राय सहित पुलिस जवान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement