इटकी : घर में राइफल बना कर बिक्री के लिए भरनो (गुमला) ले जा रहे तीन लोगों को इटकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में डुमरी नरकोपी निवासी हसन अंसारी व टेंपो चालक मेराज अंसारी के अलावा अजबुल अंसारी शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने राइफल के अलावा आठ एमएम की दो गोली व पियागो टेंपो (जेएच 01एटी-7133) बरामद किया है.
इस बात की जानकारी डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व आरक्षी निरीक्षक ललन कुमार ठाकुर ने थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर इटकी थाना प्रभारी आशुतोष प्रताप नारायण ने पुलिस बल के साथ त्रिबिंधा चौक इटकी के समीप अपराधियों का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक टेंपो पहुंचा.
टेंपो को डेविड अहाता के समीप पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली. इस क्रम में टेंपो की सीट के नीचे रखे उक्त देसी राइफल को बरामद किया गया. टेंपो में सवार हसन अंसारी के पास से दो गोली भी मिली. पुलिस ने टेंपो में सवार अजबुल व मेराज को भी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में हसन ने जानकारी दी कि वह राइफल को अपने घर में तैयार किया है और भरनो ले जाकर इसे 50 हजार रुपये में बेचने की योजना थी.