बिशुनपुर : प्रखंड मुख्यालय निवासी 35 वर्षीय सूरज साहू ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, परंतु उसकी पत्नी देख लिया. इसके बाद उसने रस्सी काट कर सूरज को नीचे उतारा और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी लाया गया.चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, सूरज व उसकी पत्नी बाजारटांड़ स्थित अपने घर में थे. दिन के दस बजे उसकी पत्नी नाश्ता कर रही थी, तभी सूरज अचानक अपने रूम में गया और फंदे के सहारे आत्महत्या करने का प्रयास किया. पत्नी को जैसे अनहोनी का अंदेशा हुआ, तुरंत कमरे में गयी, तो देखा कि रस्सी के सहारे सूरज लटक रहा है. उसने चाकू से रस्सी काट कर उसे जमीन पर गिराया.