27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : PLFI के जोनल कमांडर का सहयोगी जुम्मन गिरफ्तार, बम, खोखा व पोस्टर बरामद

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला पुलिस ने पीएलएफआइ के जोनल कमांडर बसंत गोप के सहयोगी अरमई गांव के जुम्मन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से पीएलएफआई का पोस्टर, छह सूतली बम, दो बोतल बम, एक जिंदा गोली व तीन खोखा बरामद हुआ है. इस संबंध में थानेदार शंकर ठाकुर ने गुमला […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला पुलिस ने पीएलएफआइ के जोनल कमांडर बसंत गोप के सहयोगी अरमई गांव के जुम्मन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से पीएलएफआई का पोस्टर, छह सूतली बम, दो बोतल बम, एक जिंदा गोली व तीन खोखा बरामद हुआ है. इस संबंध में थानेदार शंकर ठाकुर ने गुमला थाना में केस दर्ज कराया है.

दर्ज केस में कहा गया है कि गत शनिवार को डुमरडीह स्थित उपेंद्र प्रसाद के चाय, नाश्ता के दुकान व बादल के चाउमिन दुकान में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर बसंत गोप के सहयोगी जुम्मन खान द्वारा पोस्टर चिपकाने की गुप्त सूचना मिली थी. पोस्टर में पुलिस दलाल होश में आओ, हर दुकान से दो हजार रुपया तीन दिनों में देना होगा. एक लाख रुपया उपेंद्र होटल को दो दिनों के अंदर जमा करने, नहीं तो गोली खाने को तैयार रहो, फोन नहीं उठाने वालों की सजा है. आदि लिखा हुआ था.

इसका सन्हा दर्ज कर पुलिस ने टीम का गठन कर उपरोक्त स्थल पहुंची तो देखा कि उपेंद्र होटल के पिलर पर एक पोस्टर चिपका हुआ है. जिसमें इंडियन रिपब्लिक आर्मी टाइगर के परचा पर लेवी की मांग व लेवी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. जिसे उपेंद्र कुमार को साक्षी बनाकर जब्त किया गया.

इसके बाद पुलिस बादल चाउमिन दुकान पहुंची. दुकान के पीलर पर एक पोस्टर चिकपा हुआ था. इसमें भी इंडियन रिपब्लिक आर्मी टाइगर के परचा पर बिना मिले कोई काम न करने, बाइपास के संवेदक बिना मिले काम न करे. गोली नहीं खानी है तो पांच लाख रुपया एक सप्ताह के अंदर जमा करो, नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहो. अंकित था. वहां भी दुकानदार को साक्षी बनाकर पोस्टर को जब्त किया गया.

इसके बाद पुलिस टीम जुम्मन खान के घर पहुंची. जहां जुम्मन खान घर पर मौजूद पाया गया. उसकी तलाशी लेने पर दाहिना पॉकेट से 315 बोर की जिंदा गोली, 315 बोर की गोली का तीन खोखा बरामद किया गया. उसके घर से इंडियन रिपब्लिक टाइगर आर्मी का एक सादा परचा जिस पर इंडियन रिपब्लिकन टाइगर आर्मी लिखा हुआ था.

साथ ही उसके घर में रखा एक झोला में छह सुतली बम. जिसमें पलिग लगा हुआ व दो बोतल बम जिसमें एक टूटा हुआ व एक में बत्ती लगा हुआ था. बरामद किया गया. 10 डेटोनेटर व करीब सात मीटर का डेटोनेटर वाइर लगा हुआ था. जिसे जब्त किया गया. कागजात की मांग करने पर उसने कोई कागजात पेश नहीं किया. पूछने पर बताया कि बसंत गोप के लिए काम करते हैं. लेवी वसूलने का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें