21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी समस्या हो बतायें, दूर करेंगे : डीसी

गुमला : पूरा गुमला जिला दुखी है. विजय सोरेंग सिर्फ फरसामा गांव का ही नहीं, पूरे देश का बेटा था. देश के लिए विजय की जान गयी है. अगर शहीद के परिवार को कोई भी समस्या हो, तो मैं दूर करूंगा. आप परिवार के लोग हिम्मत रखें. ये बाते गुमला डीसी शशि रंजन व एसपी […]

गुमला : पूरा गुमला जिला दुखी है. विजय सोरेंग सिर्फ फरसामा गांव का ही नहीं, पूरे देश का बेटा था. देश के लिए विजय की जान गयी है. अगर शहीद के परिवार को कोई भी समस्या हो, तो मैं दूर करूंगा. आप परिवार के लोग हिम्मत रखें. ये बाते गुमला डीसी शशि रंजन व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कही. दोनों अधिकारी शनिवार को फरसामा गांव शहीद के अंतिम संस्कार व सलामी देने पहुंचे थे. विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर आने में विलंब था.

इस दौरान दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. परिवार के लोगों से मिले. उन्हें ढाढ़स बंधाया. डीसी ने कहा कि पूरा गुमला प्रशासन शहीद परिवार के साथ है. कोई भी दुख तकलीफ हो, तो हमें बतायें. उन समस्याओं को दूर करेंगे. उन्होंने शहीद की पत्नी से कहा कि अब आप लोगों के ऊपर अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेवारी है. उस जिम्मेवारी को आप सभी निभायें. मौके पर रांची से एडीजी रेजी डुंगडुंग, पूर्व आईजी शीतल उरांव व पूर्व डीआइजी हेमंत टोप्पो फरसामा गांव पहुंचे.

श्री डुंगडुंग ने पीड़ित परिवार से बात की. उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही शहीद की दो पत्नी होने की जानकारी पर कहा कि यहां कोई बड़ी समस्या नहीं है. परिवार से मिल बैठ कर परिवार को पूरा लाभ दिया जायेगा. उन्होंने पुलवामा घटना की निंदा की. शीतल उरांव व हेमंत टोप्पो ने भी घटना की निंदा की. कहा कि पीड़ित परिवार मजबूती बनाये रखे. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने भी पीड़ित परिवार से मिल कर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है.

सरकार अपना काम कर रही है. आतंकियों को उनके किये की सजा मिलेगी. वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सरकार द्वारा की जायेगी. पीड़ित परिवार से पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव व पूर्व विधायक नियेल तिर्की सहित कई लोग मिले और ढाढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें