35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : आज से शहर से गांव तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

गुमला : लोस चुनाव की तैयारी को लेकर इवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा पूरे गुमला जिले में शहर से लेकर गांव तक (प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक) प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया चलेगा. प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभावार […]

गुमला : लोस चुनाव की तैयारी को लेकर इवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा पूरे गुमला जिले में शहर से लेकर गांव तक (प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक) प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया चलेगा. प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभावार तिथि निर्धारित की गयी है.

निर्धारित तिथि के अनुसार चार फरवरी से 11 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा. सिसई विधानसभा के सिसई में चार से नौ फरवरी, भरनो में चार से सात फरवरी, बसिया में चार से आठ फरवरी, कामडारा में चार से 10 फरवरी, गुमला विधानसभा के डुमरी में चार से छह फरवरी, चैनपुर में चार से सात फरवरी, जारी में चार व पांच फरवरी, रायडीह में चार से आठ फरवरी, गुमला में चार से 11 फरवरी, नगर परिषद गुमला में चार से छह फरवरी एवं बिशुनपुर विधानसभा के बिशुनपुर में चार से सात फरवरी व घाघरा में चार से नौ फरवरी तक प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.

जिसमें प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक मतदाताओं को इवीएम मशीन व वीवीपीएटी का उपयोग करने के बारे में अवगत करायेंगे. वहीं रविवार को सभी प्रखंडों के प्रशिक्षकों के बीच दो-दो बैलेटिंग यूनिट, दो-दो कंट्रोल यूनिट एवं दो-दो वीवीपीएटी का वितरण किया गया. जिला उपनिर्वाच पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की व डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तीम अंसारी ने भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, महामंत्री यशवंत कुमार सिंह, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह कृष्णा राम सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में वितरण किया. मौके पर जिला स्तरीय प्रशिक्षक मोहम्मद जलील, दीनानाथ केसरी, उदय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें