सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु निवासी 38 वर्षीय शिवशंकर साहू पिता स्व चमना साहू की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवशंकर साहू सुबह में अपने खेत की पटवन करने जा रहा था. खेत से सटे खिरु बांध तालाब के निकट खेत में बिजली का तार गिरा पड़ा था, जिसमें बिजली प्रवाहित जारी था.
शिवशंकर साहू बिजली के तार को नहीं देख सका और वह तार की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलावस्था में ही उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.