Advertisement
सरकार की आमद मरहबा से गूंज उठा गुमला शहर
गुमला : मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर गुमला के मुस्लिम क्षेत्रों सहित शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इसलामिया गुमला ने किया. जुलूस का शुभारंभ बाजारटांड़ स्थित गौसिया मोती मस्जिद के समीप से हुआ. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के […]
गुमला : मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर गुमला के मुस्लिम क्षेत्रों सहित शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इसलामिया गुमला ने किया. जुलूस का शुभारंभ बाजारटांड़ स्थित गौसिया मोती मस्जिद के समीप से हुआ. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप पहुंच कर संपन्न हो गया. जुलूस में शामिल बच्चे-बच्चियां, बड़े-बुजुर्ग सभी के हाथों में मुहम्मदी झंडा था, जिसे वे हवा में लहराते हुए चल रहे थे.
पूरा गुमला सरकार की आमद मरहबा से गूंज उठा. वहीं जुलूस के दौरान धूम मचा दो, धूम मचा दो अहमद की, आ गयी है सरकार… सहित विभिन्न प्रकार के गीतों से शहर गुंजायमान रहा. जुलूस का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. अंजुमन इस्लामिया के सदर इरशाद खान, सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम, आशिक अंसारी, खलील अशरफी, जहीर खान, मोहम्मद मिन्हाज, आफताब आलम लाडले, मोहम्मद वसी, मोहम्मद जब्बार, मुन्ना पंगा, शहजाद इदरीसिया, मोहम्मद सनील, मोहम्मद रिजवान रब्बानी, जुबैर खान.
तुफैल काजमी, परवेज आलम, असलम खान सहित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अहमद अली मिस्बाही, मदरसा इस्लामिया फैज-ए- आम के प्रधान मौलवी हाजी रासेदुल कादरी, गौसिया मोती मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद कादरी, मस्जिद ग़ौसुल वरा के इमाम हाफिज सद्दाम, मस्जिद रजा-ए-हबीब के इमाम कारी रमजान नायब इमाम, हाफिज इरशाद जुलूस की रहनुमाई कर रहे थे. जुलूस में फाइट क्लब, दावत-ए- इस्लामी गौसुल वरा कमेटी, जामा मस्जिद रोड, मदरसा फैज-ए-आम, कादरिया मस्जिद, कमेटी मदरसा कादरिया रिजविया, गोल्डन क्लब आजाद बस्ती, हुसैन नगर, रजा कॉलोनी, रजा-ए-मुस्तफा, रब्बानी कमेटी, अरमई शरीफ, धौताल क्लब, अहमद लेन, अहले सुन्नत वल जमात के लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए. अंजुमन इस्लामिया गुमला ने जुलूस का स्वागत करने वाले कांग्रेस कमेटी, झामुमो, चेंबर ऑफ कॉमर्स, चिकन व्यपारी संघ, मुस्लिम युवा मंच, वार्ड आयुक्तों, गुमला नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है.
नो इंट्री का नहीं हुआ पालन, परेशानी : जुलूस के दौरान शहर में नो इंट्री का पालन नहीं हुआ. जुलूस निकलने के बाद बड़े वाहनों काे नो इंट्री स्थल पर नहीं रोका गया. इससे जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी हुई. कई बड़े वाहन शहर में घुस गये. विशेष कर लंबी दूरी के मालवाहक वाहन व सवारी वाहन. जिस समय जुलूस थाना रोड से टावर चौक होता हुआ सिसई रोड में प्रवेश कर रहा था, तब सड़क जाम लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement