Advertisement
अमन की हत्या नहीं हुई, गोली लगना महज हादसा : पुलिस
गुमला : गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी सत्यनारायण कुमार के बेटे अमन कुमार की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसे गोली लगना एक हादसा है. यह कहना गुमला पुलिस का है. पुलिस के अनुसार, अमन को गोली उसके बेडरूम में लगी थी. इसके बाद परिजन उसे उठा कर अस्पताल लाये, जहां […]
गुमला : गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी सत्यनारायण कुमार के बेटे अमन कुमार की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसे गोली लगना एक हादसा है. यह कहना गुमला पुलिस का है. पुलिस के अनुसार, अमन को गोली उसके बेडरूम में लगी थी. इसके बाद परिजन उसे उठा कर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया. इधर, सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब अमन की हत्या नहीं हुई है, तो फिर उसके पास पिस्तौल कहां से आया.
क्या अमन ने खुद को गोली मारी या फिर जिस कमरे में गोली लगने की बात हो रही है, क्या उस कमरे में कोई और भी था. जिससे खेलते वक्त गोली चली. इस प्रकार के कई सवाल अभी भी खड़े हैं. बहरहाल, सोमवार को जब अमन को गोली लगी और उसे गुमला अस्पताल लाया गया, तो परिजन व रिश्तेदार एक ही बात बोल रहे थे कि अमन गलियारे में गिरा हुआ था.
गलियारे में ही गोली लगी है. लेकिन जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया, तो अमन के बेडरूम से पिस्तौल व खोखा मिलने की बात सामने आयी है. इसलिए पुलिस के अनुसार, अमन को उसके ही बेडरूम में गोली लगी है. छात्र अमन की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने कहा था कि अमन संत स्टीफन स्कूल में पढ़ता है.
लेकिन दूसरे दिन जांच पड़ताल के बाद पता चला कि अमन वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद स्पष्ट हो गया है कि अमन की हत्या नहीं हुई है. बल्कि अमन की मौत एक हादसा है. जिस कमरे में गोली चली है. उस कमरे को सील कर दिया गया है. फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement