भरनो : पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व सांसद ललित उरांव मेमोरियल विद्यालय में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के लगभग एक सौ छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण की सुरक्षा पर अपने-अपने गांव में दो-दो फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया. विद्यालय के सचिव विनय केशरी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन की प्रत्येक घटना को प्रभावित करती है.
पर्यावरण को सुरक्षित रख कर ही हम जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं. भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेश मिश्र ने कहा कि वन की रक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों को ध्यान देने की आवश्यकता है. लोगों को चाहिए कि एक वृक्ष काट रहे हैं तो इसके बदले चार वृक्ष लगायें. राज्य में पर्यावरण पर ही मॉनसून निर्भर करता है. हाल के वर्षो में वनों की अवैध कटाई के कारण क्षेत्र का पर्यावरण दूषित हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में वनों की रक्षा के लिए संगठित होने की जरूरत है.
मौके पर विद्यालय परिसर में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में अनुपमा कुमारी, संदीप उरांव, सुनील उरांव, संतोष उरांव, अनिता कुमारी, विकास उरांव, पवन मुंडा, रेखा कुमारी व कमला कुमारी को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. पेटिंग प्रतियोगिता में विवेक कुमार, सुचिता बाड़ा, राधा कुमारी, कुलदीप उरांव, तेतरी कुमारी, दशमी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सभी ने पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर जनक कुमार यादव, कालींदर सिंह, नंदलाल उरांव, विकास गुप्ता, नितीश केशरी, विशाल केशरी आदि उपस्थित थे.