27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का कार्यालय में हंगामा

गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को दुंदुरिया की तीन महिलाओं ने जम कर हंगामा किया. तीनों महिलाएं प्रमिला कुजूर, सुशीला केरकेट्टा व रोजालिया कुल्लू स्थानीय पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में खरीदारी किये गये जमीन का सीमांकन कराने के कार्य से सीओ कार्यालय पहुंची थी. जहां सीओ अलका कुमार […]

गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को दुंदुरिया की तीन महिलाओं ने जम कर हंगामा किया. तीनों महिलाएं प्रमिला कुजूर, सुशीला केरकेट्टा व रोजालिया कुल्लू स्थानीय पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में खरीदारी किये गये जमीन का सीमांकन कराने के कार्य से सीओ कार्यालय पहुंची थी. जहां सीओ अलका कुमार से उक्त तीनों महिलाओं ने कहा कि श्मशान घाट में खरीदी गयी जमीन का सीमांकन कराना है.

इसके लिए एक अमीन को भिजवा कर काम करवाइये. महिलाओं की बात सुनने के बाद सीओ ने कहा कि अभी मुख्यालय के सभी अमीन विभागीय कार्य में व्यस्त हैं. एक-दो दिन में जमीन का सीमांकन करवा दिया जायेगा. इस पर महिलाएं हंगामा करने लगी. इस दौरान उक्त महिलाओं ने सीओ को अपनी ऊपर के अधिकारियों तक पहुंच का दंभ भी भरा. सीओ ने तीनों महिलाओं को फटकार लगा कर भगा दिया.

सीओ अलका कुमारी ने बताया कि पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में कुल 1.9 एकड़ जमीन है. जिसमें से प्रमिला ने 12 डी, सुशीला 10 डी और रोजालिया ने चार डी. जमीन खरीदी है. इन लोगों का मामला पूर्व में अनुमंडल कार्यालय में चल रहा था. लेकिन बाद में उक्त मामले को अंचल कार्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया. तीनों महिलाएं जमीन की नापी कराने के लिए जबरदस्ती कर रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें